Skip to main content


 



सोचता रहा लेकिन बोल नही पाया ...... डरता रहा लेकिन कह नही पाया 


 २०१० की बात है ..... कोटा राजस्थान में मै नवज्योति न्यूज़ पेपर में काम करता था . कोर्ट और क्राइम बीत थी मेरी . एक सटका हुआ आदमी कोर्ट में आया . कुरता पहने हुए था कुरते की जेब फटी हुई थी और हडबड़ा कर बोल रहा था . देखने में पागल जैसा लग रहा था ...एक कोर्ट में ही काम करने वाले आदमी  से बात कर रहा था तभी मै उसके पास पहुच गया . उस आदमी ने मेरी तरफ इशारा किया की ये  क्राइम रिपोर्टर है तुम्हारी प्रॉब्लम सोल्वे कर देंगे . इतना सुनकर वो मुजह्से बात करने लगा . मै भी ज़ल्दी में था और कोर्ट में अपने पत्रकार बंधूओ को दूद रहा था . मेरी हिम्मत नहीं पड़ी की उसकी पागल पने की बात सुन सकू . उसने मेरे से बोला की पोल्लिस में मैंने कोम्प्लैन की उसने नहीं सुनी .महल्ले वालो से कहा तो वो भी नहीं सुन रहे है.. मेरे घर के पास रहने वाला आदमी आये दिन मेरे घर वालो को परेसान करता है , मै क्या करू ... बहकी बहकी बात मुजह्से कर रहा था और मै ज़ल्दी में था . मैं हलके से मजाक के मूड में  उससे पेश आया और बोला पोल्लिस और मौहले वाले दोनों के कण की नीचे लगाओ सब सुनेगे ..... इतना कहकर मै चलने लगा . लेकिन वो मेरा पीछा करते हुए अपनी धुन में बडबडाता रहा. किसी तरह उससे मैंने पीछा छुड़ाया... आई गयी बात चली गयी . दो दिन बाद पोल्लिस चौकी में घुसकर एक कांस्ताबेल की हत्या कर दी गयी .. रात ९.३० की घटना थी हॉस्पिटल गया और मैंने खबर छापी ... दो दिन तक उसका कोई पता न चलने पर पोल्लिस ने उसका फोटो जारी किया .. नवज्योति के मेल पर उसकी फोटो देखकर मै दंग रह गया ..... वो व्ही आदमी था जो  मुजहे कोर्ट में मिला था .... काम ख़त्म करने के बाद मै उसके बारे में ही सोचते सोचते सो गया .... कोटा की बड़ी घटना थी मै फोल्लौप डालता गया ... पोल्लिस ने उसपर ४००० का इनाम भी घोषित किया लेकिन वो पकड़ में नही आया ....... ७ दिन की फरारी काटने के बाद वो कोटा आया और अपना एक सन्देश छोड़ गया .जिसमे उसने कहा की अभी दो पत्रकार और एक पोल्लिस वाले की हत्या और करनी है ..... तब जा कर मेरा माथा ठनका और बहुत ज्यादा अपने आप पर अफ़सोस भी हुआ .... रात में २ बजे ऑफिस छोडता था मै मुजहे डर भी लगने लगा था अपने रूम तक पहुचने में . मेरे ऑफिस से रूम की दुरी १ किलोमीटर थी लेकिन उन दिनों वो दस से भी ज्यदा लगने लगी थी ..... १५ दिन बाद जब वो पकड़ में आया तो मेरे जन में जन आई ....... अपने आप को गिल्टी समज्हते हुए मै किसी से इस बात को उन दिनों बता भी नही पाया बहुत दिनों तक दिल में छुपी रही ये बात 
1 

View comments

  • Recent
  • Date
  • Label
  • Author
1
Loading

Comments

Popular posts from this blog

DAUD         आज, ना जाने क्यों ? थक गया हूँ जीवन की इस दौड में कोई राह नहीं सामने दूर तक इन उनींदी आँखों में नया जीवन चाहता हूँ आज मैं रोना चाहता हूँ भय था कभी विकराल लडकपन था नादान माँ का असीम प्यार पिता की डाँट और दुलार जून की दोपहरी में, छत पर वही बिछौना चाहता हूँ आज मै रोना चाहता हूँ नाना‍‍ नानी की कहानियाँ दादा दादी की परेशानियाँ भैया दीदी की लडाईयाँ पापा मम्मी की बलाइयाँ बस उन्हीं लम्हों में आज फिर खोना चाहता हूँ आज मैं रोना चाहता हूँ साथियों के संग होली का हुडदंग बारिश में कागज की नाव दबंग गर्मियों में छुट्टियों के दिन स्कूल में सीखने की उमंग अपने अकेलेपन में, वो टूटे मोती पिरोना चाहता हूँ आज मैं रोना चाहता हूँ कुछ कर गुजरने की चाह सफलता की वो कठिन राह मुश्किलों का सामना करने की पापा की वो सलाह आज फिर से वही सपने संजोना चाहता हूँ ना जाने क्यों, आज मैं रोना चाहता हूँ शायद कुछ छोड आया पीछे आगे बढ़ने की हौड में पीछे रह गये सब, मैं अकेला इस अंधी दौड में लौटा दो कोई मेरा बचपन, पुराना खिलौना चाहता हूँ हाँ, आज मैं रोना चाह...
RTI के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि विगत सात माह में 400  ऐसे बच्चों को  रजिस्टर्ड किया गया जो एचआईवी से ग्रसित हैं। जाहिर है कि इन बच्चों का जीवन अधिक लंबा नहीं है । ये तो थी आकड़ों की बात अब हम आपको एक ऐसी वास्तविक घटना से परिचित  कराने जा रहे है जिसे पढ़कर आप सिहर उठेगे  एड्स पीड़ितों की बढ़ती संख्या का सबसे ज्यादा खामियाजा महिलाओं एवं बच्चों को भुगतना पड़ता है। विगत 3 अप्रैल को इंदौर के एम.वाय. अस्पताल में एक बच्चे को जन्म देने के बाद एक 30 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया था। बुरहानपुर जिले के गंभीरपुरा गांव की इस महिला को 31 मार्च को नेहरू अस्पताल बहुरहानपुर से इन्दौर रेफर किया गया था। एम.वाय. अस्पताल में प्रारंभिक जांच के बाद भर्ती की प्रक्रिया पूरी हुई थी कि डॉक्टरों ने मरीज के पूर्व रिपोर्टों के अध्ययन के बाद पाया कि वह एच.आई.वी. पॉजिटिव है और उन्होंने मरीज को टरका दिया। लाख गुहार के बावजूद डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने से साफ-साफ इंकार कर दिया और असहनीय प्रसव पीड़ा से जूझती महिला को उसके परिजन कुछ सोच प...

100 ka note

बापू , बहुत पीड़ा होती है  तुम्हारी मुस्कुराती तस्वीर  चंद हरे पत्तों पर  देख कर  जिसको  पाने की चाह में  एक मजदूर  करता है दिहाडी  और जब शाम को  कुछ मिलती है  हरियाली  तो रोटी के  चंद टुकड़ों में ही  भस्म हो  जाती है  न जाने कितने  छोटू और कल्लू  तुमको पाने की  लालसा में  बीनते हैं कचरा  या फिर  धोते हैं झूठन  पर नहीं जुटा पाते  माँ की दवा के पैसे  और उनका  नशेड़ी बाप  छीन ले जाता है  तुम्हारी मुस्कुराती तस्वीर  और चढा लेता है  ठर्रा एक पाव . बिना तुम्हारी तस्वीरों को पाए  जिंदगी कितनी कठिन है गुजारनी  इसी लिए न जाने कितनी बच्चियाँ झुलसा देती हैं अपनी जवानी .  देखती होगी  जब तुम्हारी  आत्मा  अपनी ही मुस्कुराती तस्वीर  जिसके न होने से पास  किसान कर रहे हैं  आत्महत्या  छोटू पाल रहा है  अपनी ही लाश  न जाने कितनी बच्चियां  करती हैं...